हनुमान जयंती पर आज पटना के महावीर मंदिर में होगी विशेष पूजा, हनुमान जी का होगा श्रृंगार,चढ़ेगा लड्डू
हनुमान जयंती 2023: पटना में आज चैत्र शुक्ल पूर्णिमा को हनुमान जयंती मनाने की तैयारी है। हालांकि रामानंद संप्रदाय को मानने वाले कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी को हनुमान जन्मोत्सव मनाते है। वहीं हनुमान जयंती पर पटना के महावीर मंदिर में भी आज गुरुवार को विशेष पूजा होगी। इस अवसर पर मंदिर परिसर में हनुमान जी का विशेष श्रृंगार किया जाएगा और लड्डू का प्रसाद चढ़ाया जाएगा।
इसके साथ ही भजन संध्या का भी आयोजन किया जाएगा। लेकिन जन्म का उत्सव महावीर मंदिर में दीपावली के एक दिन पहले कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी को मनाया जाता है। महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल के अनुसार हनुमान जयंती की दो तिथि है। एक चैत्र शुक्ल पूर्णिमा और दूसरी कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी यानी दीपावली से एक दिन पहले और धनतेरस के एक दिन बाद। उत्तर भारत में ज्यादातर लोग रामानंद संप्रदाय के हैं।
उन्होंने बताया दीपावली के एक दिन पहले हनुमान जयंती मानते हैं। रामानंद संप्रदाय के अनुसार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष में चतुर्दशी तिथि मंगलवार को स्वाति नक्षत्र और मेष लगन में माता अंजना के गर्भ से परम बुद्धिमान व शत्रुओं का संहार करने वाले कपि श्रेष्ठ हनुमान जी प्रकट हुए। महावीर मंदिर प्रकाशन की पुस्तक स्वामी रामानंदाचार्य एवं उनका वैष्णव मताब्ज भास्कर में यह वर्णन है। वहीं दक्षिण भारत में चैत्र शुक्ल पूर्णिमा शनिवार को हनुमान जी का जन्म माना जाता है।