बिहार में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का मामला, कुल एक्टिव मरीजों की संख्या हुआ 109

 बिहार में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण का मामला, कुल एक्टिव मरीजों की संख्या हुआ 109

बिहार में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते शनिवार और शुक्रवार से दोगुने मरीज मिले हैं। शुक्रवार को राज्य में 20 मरीज मिले थे, जबकि शनिवार को 46 मिले हैं। शनिवार को मिले मरीजों में 28 पटना के हैं। अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 109 पर पहुंच गई है।

आपको बता दें पटना के बेलछी, मनेर, एग्जीबिशन रोड, बेली रोड, पटेलनगर, गोसाईं मठ, खाजपुरा, सुल्तानगंज, पीएमसीएच, पोस्टल पार्क, कुर्जी, राजीवनगर, नाला रो़ड, गर्दनीबाग, सरिस्ताबाद, हुमाद गली, नून का चौराहा आदि इलाके में मरीज मिले हैं। सभी संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं। सरकारी अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था रखी गई है, पर अभी एक भी मरीज भर्ती नहीं है। इस बीच, अस्पतालों में इलाज की व्यवस्था परखने के लिए 10 और 11 अप्रैल को मॉक ड्रिल होगा।

वही सिविल सर्जन डॉ. श्रवण कुमार ने बताया कि अब लापरवाही ठीक नहीं है। अस्पतालों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है। जिला अस्पतालों या पीएचसी में भी संदिग्ध मरीज आने पर जांच कराने और सूचित करने का निर्देश दिया गया है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक विवेक कुमार सिंह ने बताया कि 28 मार्च से 6 अप्रैल तक जिले में 34655 लोगों की जांच की गई। पाॅजिटिविटी रेट अभी 0.21 फीसदी है।

संबंधित खबर -