बिहार में पिछले 24 घंटे में मिले 42 कोरोना संक्रमित, सिर्फ पटना में 14 मरीज, IGIMS में मॉक ड्रिल
बिहार में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है I बढ़ती संख्या को देखते हुए एक तरफ जहां लोगों को सावधान रहने के लिए कहा जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर तैयारी भी की जा रही है I कोरोना के लगातार बढ़ते प्रभाव को देखते हुए आज सोमवार को पटना के आईजीआईएमएस (IGIMS) में मॉक ड्रिल कराया गया I
आईजीआईएमएस के डायरेक्टर मनीष मंडल ने बताया कि संक्रमण को लेकर अस्पताल प्रशासन पूरी तरह से तैयार है I मरीजों को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा I मॉक ड्रिल से बताने की कोशिश की गई कि कोरोना संक्रमित मरीजों के आने पर उनका किस तरह से इलाज किया जाएगा I इस दौरान मशीनों को भी देखा गया कि वह ठीक से काम कर रहे हैं या नहीं I
आपको बता दें बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है I बीते दिन रविवार को आई रिपोर्ट के अनुसार, 24 घंटे में प्रदेश में कुल 42 नए केस मिले हैं I इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 145 हो गई है I 42 नए केसों में सिर्फ पटना में सबसे ज्यादा 14 मरीज पाए गए हैं I ऐसे में लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने अपनी ओर से तैयारी शुरू कर दी है I रविवार को आई रिपोर्ट के अनुसार 49 हजार 369 लोगों की जांच की गई है जिसमें से 42 लोग संक्रमित मिले हैं I