Petrol-Diesel Price: बढ़ती महंगाई के बीच तेल कंपनियों ने फिर से दिया झटका, पटना में Petrol के कीमत में 35 पैसा इजाफा

 Petrol-Diesel Price: बढ़ती महंगाई के बीच तेल कंपनियों ने फिर से दिया झटका, पटना में Petrol के कीमत में 35 पैसा इजाफा

देश भर में बढ़ती महंगाई के बीच तेल कंपनियों ने एक बार फिर झटका दिया है I तेल कंपनियों की ओर से आज मंगलवार को जारी नई कीमत के मुताबिक राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे प्रति लीटर का इजाफा कर दिया गया है Iवहीं, डीजल की कीमत में भी 32 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई है I

आपको बता दें तेल कंपनियों द्वारा आज मंगलवार को जारी नई कीमत के मुताबिक राजधानी पटना में पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे का इजाफा कर दिया गया है I जिसके बाद अब एक लीटर पेट्रोल की कीमत 107.59 रुपये हो गई है Iवहीं, एक लीटर डीजल की कीमत में 32 पैसे की की वृद्धि की गई है I इसके बाद अब ग्राहकों को एक लीटर डीजल के लिए 94.36 रुपये चुकाने पड़ेंगे I

इससे पहले पेट्रोल की कीमत में लगातार दो दिनों तक कमी देखने को मिली थी I हालांकि, तब दोनों दिन 18 पैसे और 12 पैसे की कमी की गई थी I यानी दो दिन में जो पेट्रोल की कीमत में कमी आई थी I वह मंगलवार को एक दिन की वृद्धि में काफूर हो गया है I वहीं, डीजल की कीमत में भी पिछले दो दिनों तक 17 पैसे और 11 पैसे की कमी आई थी, जो अब 32 पैसे के इजाफे के साथ ही पिछले दो दिन की कमी को लील गया है I

तेल कंपनियां हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी करती है I आपको अगर अपने इलाके की कीमत पता करना चाहते हैं तो, इन कंपनियों की कीमत संबंधित स्मार्टफोन ऐप के जरिए भी आप रेट का पता लगा सकते हैं I बीपीसीएल का ‘स्मार्टड्राइव’ ऐप है I बीपीसीएल का ‘स्मार्टड्राइव’ ऐप है I वहीं, आईओसी की ओर से ‘ईंधन@आईओसी’ ऐप जारी किया गया है I

संबंधित खबर -