गोपालगंज में मिले कोरोना के दो मरीज, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप, लोगों से मास्क पहनने की अपील
देशभर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच बुधवार को गोपालगंज में कोविड के दो नए मरीज मिले I दोनों मरीज इलाज कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे थे I इस दौरान कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों मरीज को घर पर क्वारंटाइन कर दिया गया है I इनके कांटैक्ट के में आए सभी लोगों की कोविड जांच की रही है I अप्रैल महीने में जिले में कोविड मरीज मिलने का पहला मामला है I
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दोनों मरीज बाहर से घर गए हुए थे I सर्दी-खांसी और जुकाम हुआ, तो इलाज कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया I जहां इलाज से पहले डॉक्टर की सलाह पर मरीजों ने कोविड जांच की गई, जिसमें दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है I उसके बाद आनन-फानन में दोनों मरीजों को दवा का कीट देकर घर में आइसोलेट कर दिया गया I डॉक्टरों के मुताबिक दोनों की हालत सामान्य है I
आपको बता दें सिविल सर्जन डॉ. बीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि हर रोज एक हजार मरीज की कोविड जांच की जा रही है I अगर जांच की संख्या बढ़ाने की जरूरत महसूस हुई तो और बढ़ाई जाएगी I इसके साथ ही कोविड को लेकर सभी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है I स्वास्थ्य विभाग ने मास्क पहनने के लिए लोगों से अपील की है I सार्वजनिक स्थानों या भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से पहले मास्क पहनने को लेकर अपील की गई है I वहीं, ओपीडी में बिना मास्क के प्रवेश करने वाले मरीजों पर सख्ती बरती जा रही है I