बिहार में फिर से जहरीली शराबकांड, मोतिहारी में संदिग्ध स्थिति में 10 लोगों की मौत, मचा हडकंप

बिहार के मोतिहारी में संदिग्ध स्थिति में 10 लोगों की मौत से हड़कंप मच गया है I पूर्वी चंपारण जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में यह मौतें हुई हैं गुरुवार से लेकर शुक्रवार की रात के बीच 10 की मौत हुई है जबकि कई लोगों का इलाज चल रहा है I मौतों की संख्या और बढ़ सकती है I मौतों को लेकर स्थानीय लोग जहरीली शराब की बात कह रहे हैं जबकि जिला प्रशासन इस बात से इनकार कर रहा है I
आपको बता दें अस्पताल में अभी कितने लोग भर्ती हैं इसको लेकर आधिकारिक रूप से कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा रहा है लेकिन कई लोग सदर अस्पताल समेत इधर-उधर इलाज करा रहे हैं I वहीं कई लोगों ने मौत के बाद अंतिम संस्कार भी कर दिया है I मौत का सिलसिला हरसिद्धि थाना क्षेत्र से शुरू हुई. गुरुवार की रात से शुक्रवार की देर रात मौतें हुईं. शनिवार (15 अप्रैल) को भी कई मौतें हुईं हैं I
सबसे पहले हरसिद्धि थाना क्षेत्र के मठ लोहियार में पिता-पुत्र की चार घंटे के अंतराल पर मौत हो गई I पहले पिता नवल दास ने दम तोड़ा और फिर उसके पुत्र परमेंद्र दास की मौत हो गई I दोनों के शवों को उनके परिजनों ने जला दिया I बताया जा रहा है कि नवल की बहू की हालत गंभीर है जिसका इलाज चल रहा है I घटना के बाद मठ लोहियार गांव में उत्पाद विभाग, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के वरीय अधिकारी पहुंचे. यहां चिकित्सकों ने मौत का कारण डायरिया बताया I