नगरनिगम में टोटो/ऑटो वाले के साथ हो रहा है अन्याय -राजेश सिन्हा, माले नेता

 नगरनिगम में टोटो/ऑटो वाले के साथ हो रहा है अन्याय -राजेश सिन्हा, माले नेता

शहर के हाई स्कूल मैदान में माले नेता के नेतृत्व में टोटो चालको की एक बैठक हुई। इस बाबत माले गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने बताया कि नगरनिगम क्षेत्र में लगभग 2000 टोटो और ऑटो वाले अपना रोजगार चलाते है, नगर निगम पहले पांच रुपया लिया फिर दस लिया अब पंद्रह रुपया रोज कर दिया उसके बाद भी मन नही भरा तो अब बस स्टेंड में टोटो/ऑटो घुसेगा तो अलग चार्ज लगता है और रेलवे स्टेंड में जाने से अलग चार्ज लगता है।

माले नेता राजेश सिन्हा ने पूछा है क्या नगरनिगम चार बार अलग अलग जगह पर चार्ज लेगा मतलब यह हुआ कि एक ऑटो और टोटो वाले चार जगह टोल टैक्स देंगे यह घोर अन्याय है टोटो और ऑटो से एक जगह लिया जाय। दूसरी तरफ माले का मोटरकामगार यूनियन टोटो /ऑटो वाले को ट्रैफिक रूल और कई सामाजिक कार्य के लिए जागरूक, बड़े, बुजुर्ग महिला का सम्मान, तेज नही चलाए इस बात को लेकर मोटिवेट कर रहा है।

श्री सिन्हा ने बताया की डीटीओ अधिकारी और ट्रेफिक डीएसपी से भी बात करके वर्कशॉप करवाएंगे जिससे चालक में जागरूकता आयेगी, 18 साल के चालक का संगठन में कोई जगह नही है, नशा कर के चलाना सख्त मना है, इन सभी बातों की भी ट्रेनिग दी जा रही है।

संबंधित खबर -