Bihar Weather: बिहार में बढ़ती गर्मी और लू से आम लोगों की आवाजाही प्रभावित, पटना का अधिकतम तापमान  43.2 डिग्री पहुंचा

 Bihar Weather: बिहार में बढ़ती गर्मी और लू से आम लोगों की आवाजाही प्रभावित, पटना का अधिकतम तापमान  43.2 डिग्री पहुंचा

????????????????????????????????????????????

बिहार की राजधानी पटना के मौसम का तापमान तेजी बढ़ रहा है I पटना का तापमान सोमवार को 43.2 डिग्री पहुंच गया I बढ़ते तापमान ने अब आम जनजीवन को भी प्रभावित करना शुरू कर दिया है I तेज धूप और लू की वजह से सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम दिखाई दी I बढ़ती गर्मी से सबसे ज्यादा परेशानी उन लोगों को हो रही है, जो इस वक्त रमजान के महीने का रोजा रखते हैं I तेज गर्मी ने लोगों का गला सुखाना शुरू कर दिया है I

आपको बता दें राजधानी पटना के अलावा रोहतास, औरंगाबाद, सीवान और शेखपुरा समेत कई दूसरे जिले इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में हैं I रोहतास जिले में तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाने के साथ ही रविवार को यह राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा I वहीं, राज्य की राजधानी पटना में रविवार को अधिकतम तापमान 42.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया I

राज्यवासियों को फिलहाल कोई राहत मिलने की संभावना नहीं है क्योंकि राज्य सरकार के बिहार मौसम सेवा केंद्र (BMSK) ने कहा है कि अगले तीन-चार दिन तक बिहार में गर्मी इसी तरह पड़ने की उम्मीद है I बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज आलम ने सोमवार को बताया कि राज्य आपदा प्रबंधन विभाग स्थिति पर नज़र बनाए हुए हैं I हमने जिलाधिकारियों को भी सलाह दी है कि वे अपने-अपने जिलों में स्थिति की निगरानी करें I

संबंधित खबर -