Surya Grahan 2023 :साल 2023 का आज पहला सूर्य ग्रहण, जानें सूतक कल का समय
आज 20 अप्रैल को साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण लगा है I बताया जाता है कि यह सूर्य ग्रहण हाइब्रिड किस्म का होगा, जिसका दुर्लभ नजारा आसमान में दिखेगा I यह वलयाकार ग्रहण और पूर्ण सूर्य ग्रहण का संयोजन होगा I यह शताब्दी में गिनी-चुनी बार ही देखने को मिलता है I ज्योतिषाचार्यों के अनुसार भारत में सूतक का कोई औचित्य नहीं है I
ख़बरों के मुताबिक पटना के बड़ी पटन देवी के मुख्य पुजारी विजय शंकर गिरी ने बताया मंदिर में कोई एहतियात नहीं बरती गई है I सामान्य दिनों की तरह मंदिरों में पूजा पाठ होगी I लोग सामान्य दिनचर्या का अनुपालन कर सकते हैं I न ही सूतक लगाया गया है I हम लोग सामान्य दिनों की तरह पूजा कर रहे हैं. पटना के महावीर मंदिर या अन्य मंदिरों में भी सूतक को लेकर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है I
सूर्य ग्रहण को लेकर ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 12 घंटे का सूतक लगता है. इसके तहत सूर्य ग्रहण के 12 घंटे पहले मंदिरों में पूजा-पाठ बंद कर दिया जाता है, लेकिन भारत में यह सूर्य ग्रहण नहीं दिख रहा है I इसको लेकर प्रदेश के किसी मंदिर में कोई नियम नहीं बनाया गया है I पंडित विजय शंकर गिरी ने कहा कि सभी मंदिरों में पूजा-पाठ सुचारू रूप से चल रहा है I
सूर्य ग्रहण कितने बजे लगेगा? जानें
भारतीय समय के अनुसार सुबह 7 बजकर 4 मिनट से शुरू हो जाएगा जो दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक चलेगा I इस सूर्य ग्रहण की कुल अवधि 5 घंटे 24 मिनट तक रहेगी I यह सूर्य ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए यहां सूतक काल भी मान्य नहीं होगा I