शहर समेत पूरे जिले में ईद का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है
आज शनिवार को देशभर में ईद-उल-फितर की नमाज अकीदत के साथ अदा की गई। ईदगाह में शनिवार सुबह से ही लोग पहुंचने लगे। सैकड़ों/ हजारों लोग जुटे।
जिले में नमाजियों ने देश में खुशहाली, अमन और आपसी भाईचारे के लिए दुआ की। इसके बाद लोगों ने गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। बच्चों में ईदी पाने के लिए खासा उत्साह दिखा।
सदर प्रखंड चुंजका पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी सुरेंद्र दास ने आम जनों से अपील करते हुए कहा कि गरीबों के साथ ईद की खुशियां बांटे। लोगों में खुशियां बांटने का नाम ईद है। इसलिए गरीबों व जरुरतमंदों की खूब मदद करें वहीं मो० मिन्हाज ने बताया कि ईद इंसानियत का भी त्योहार है। हम अपने रब की रजा की खातिर इबादत करें।