Corona Updates: बिहार में पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना के 118 नए केस, 50 हजार से ज्यादा लोगों की हुई जांच
बिहार में बीते दिन मंगलवार को 100 से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए। पिछले 24 घंटे में 50 हजार से ज्यादा लोगों की जांच हुई। इसमें 118 नए केस मिले। सिर्फ पटना के 68 मरीज हैं। कोरोना मरीज मिलने के मामले में बिहार देश में 13वें पायदान पर पहुंच चूका है।
आपको बता दें राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 824 हो गई है। वहीं पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या 412 हो गई। इसके अलावा गया में 66, भागलपुर में 57, पूर्णिया में 47 और खगड़िया में 41 एक्टिव केस हैं। अब तक कुल 19 मरीज भर्ती हुए हैं।
वही सोमवार को एक हफ्ते बाद राज्य में कोरोना केस 100 से नीचे मिले थे। इसका कारण यह था कि सिर्फ 18 हजार लोगों की जांच हुई थी, लेकिन जांच बढ़ने के साथ संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार को 51 हजार लोगों की कोरोना जांच हुई। जांच की तुलना में मिले संक्रमितों की दर 0.023 फीसदी रही। सबसे अधिक मरीज पटना में 68 मिले हैं। अन्य जिलों में दूसरे पायदान पर गया रहा, जहां 12 मरीज मिले। वहीं 17 जिलों में 500 से भी कम लोगों की कोरोना जांच हुई। इनमें अररिया, अरवल, औरंगाबाद, भागलपुर, भोजपुर, गोपालगंज, कटिहार, किशनगंज, लखीसराय, मधेपुरा, मधुबनी, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, सहरसा, समस्तीपुर, शेखपुरा शामिल है।