बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट परीक्षा आज, 105 परीक्षा केन्द्रों पर 56,445 परीक्षार्थी होंगे शामिल
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इन्टरमीडिएट कम्पार्टमेन्टल सह-विशेष परीक्षा 2023 का आयोजन आज यानी 26 अप्रैल से 8 मई तक किया जाएगा। राज्य के 105 परीक्षा केन्द्रों पर यह परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा में कुल 56,445 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें 26,775 छात्राएं और 29.640 छात्र शामिल हैं। इस बार परीक्षा में 5,825 परीक्षार्थी विशेष परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं, अर्थात् ये परीक्षार्थी सभी विषयों की परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
जानकारी के मुताबिक परीक्षा के लिए पटना जिला में 3,718 परीक्षार्थियों के लिए 7 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं। परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा भवन में प्रवेश करना अनिवार्य है। देर से आने वाले परीक्षार्थी को उस बैठक की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जायेगी। आज 26 अप्रैल को प्रथम पाली में विज्ञान, वाणिज्य एवं कला संकाय के लिए हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार द्वितीय पाली 02:00 बजे से 05:15 बजे तक में जीव विज्ञान विषय इतिहास विषय तथा वोकेशनल कोर्स के अंग्रेजी विषय की परीक्षा आयोजित की जायेगी।
आपको बता दें पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी। परीक्षार्थी एग्जाम शुरू होने से 30 मिनट पहले ही यानि 9 बजे परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं। इसके बाद विलम्ब से आने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, स्मार्ट घड़ी अथवा मैगनेटिक घड़ी पहनकर की मनाही है। परीक्षार्थी केवल सुई वाली घड़ी पहनकर ही परीक्षा भवन में प्रवेश कर सकते हैं।