Corona Updates:  बिहार में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी, 179 नये केस आये सामने 

 Corona Updates:  बिहार में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी, 179 नये केस आये सामने 

बिहार में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है I बीते कई दिनों से हर दिन 100 से अधिक नए केस मिल रहे हैं I बिहार में कोरोना संक्रमण मामले की रफ्तार इस कदर बढ़ रही है कि 1 सप्ताह में 72 एक्टिव केस में बढ़ोतरी हुई है I पिछले 21 अप्रैल को पूरे बिहार में कुल 784 कोरोना के एक्टिव मरीज थे जो 27 अप्रैल को बढ़ कर 856 हो गए I अभी पिछले कुछ दिनों के अंदर अब तक कोरोना से 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है I

आपको बता दें एक्टिव मरीजों की संख्या सबसे अधिक पटना में है I पटना में पिछले 1 सप्ताह में 69 एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ी है, इनमें 20 अप्रैल को पटना में 390 एक्टिव मरीज थे जो 27 अप्रैल को 459 एक्टिव मरीज की संख्या दर्ज की गई है I अभी कुल 28 मरीज अस्पताल में एडमिट हैं, जबकि 21 अप्रैल को 15 मरीज ही अस्पताल में एडमिट थे I यानी 1 सप्ताह में एडमिट होने वाले मरीजों की संख्या में 13 की बढ़ोतरी हुई है I

बीते दिन 27 अप्रैल तक पूरे बिहार में कुल 48000 कोरोना टेस्ट किए गए थे, इनमें नये केस 179 पाए गए, इनमें पटना में 99 और पूर्वी चंपारण में 11 नए मरीज मिले. 27 अप्रैल को एक्टिव मरीजों की संख्या 856 है, इनमें सिर्फ पटना में 459, गया 39, पूर्णिया 29, भागलपुर 67, खगड़िया में 37 और पश्चिम चंपारण में 28 कोरोना के एक्टिव मरीज पाए गए थे I अस्पताल में एडमिट मरीज 28 है I पिछले 1 सप्ताह में कितने एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ी है और किस दिन कितने मरीज मिले हैं I एक नजर इस पर डालते हैं I

संबंधित खबर -