बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने CM नीतीश पर कसा तंज, कही ये बात..
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि नीतीश कुमार और बिहार की स्थिति गजनी फिल्म की तरह हो गई है I सभी ने यह फिल्म देखा होगा कि कैसे हीरो आमिर खान का मेमोरी लॉस हो जाता है I चौधरी ने नीतीश कुमार का नाम लिए बगैर कहा कि 2025 में पलटू बाबू यानी पलटू कुमार नहीं रहने वाले हैं I सम्राट चौधरी ने सीतामढ़ी में सबसे पहले शहर में पार्टी की ओर से निकाली गई साइकिल रैली में भाग लिया I उसके बाद जानकी स्थान में मां जानकी का दर्शन कर आशीर्वाद लिया Iवहां के बाद शहर स्थित द्वारिका पैलेस में पार्टी के संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया I
आपको बता दें कार्यक्रम में प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने तय किया था कि 2020 में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनायेंगे I हमलोग सीएम की कुर्सी पर नीतीश कुमार को बैठा दिए I बाद में वो भागकर चले गये I उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं से पूछा कि जो भागकर चला जाता है, उसे बुलाया जाता है? इस पर कार्यकर्ताओं ने “ना” में जवाब दिया I सम्राट चौधरी ने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने निर्णय किया है कि अब बीजेपी में नीतीश कुमार को जगह नहीं मिल सकती I
सीतामढ़ी में जेडीयू को बड़ा झटका लगा है I यहां उसे बड़ी क्षति पहुंची है I दरअसल, जेडीयू के प्रदेश स्तरीय तीन नेता अपने दर्जन से अधिक समर्थकों के साथ सम्राट चौधरी की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए I साथ ही सबों ने पार्टी की सदस्यता भी ग्रहण की I जिन तीन कद्दावर नेताओं ने बीजेपी का दामन थामा है, उनमें जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सह जेडीयू नेता देवेंद्र साह, सुशील कुमार सिंह व युवा जेडीयू के पूर्व जिलाध्यक्ष राहुल सिंह मुख्य रूप से शामिल हैं I