Bihar Weather : बिहार में बदलते मौसम के बीच IMD ने किया अलर्ट, छह डिग्री तक बढ़ सकता है पारा

 Bihar Weather : बिहार में बदलते मौसम के बीच IMD ने किया अलर्ट, छह डिग्री तक बढ़ सकता है पारा

????????????????????????????????????????????

बिहार के सभी जिलों में बीते दो दिनों में कहीं ज्यादा तो कहीं कम बारिश हुआ है I इस बीच तापमान में भी गिरावट रही, लेकिन अब जल्द ही चिलचिलाती गर्मी का भी सामना करना पड़ सकता है I पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने दो दिनों के लिए अलर्ट जारी किया है I आज बुधवार को राजधानी पटना समेत 19 जिलों के कुछ-कुछ स्थानों पर हल्की या मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है I कहीं-कहीं मेघ गर्जन और बिजली चमकने के भी आसार हैं I गुरुवार को भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन कल से तापमान में बढ़ोतरी भी होने लगेगी I

वही, शुक्रवार यानी 5 मई से वर्षा की कोई चेतावनी नहीं दी गई है I इसके साथ ही तापमान में लगातार चार से छह डिग्री तक बढ़ोतरी होने की संभावना है I चिलचिलाती गर्मी की शुरुआत हो सकती है I मंगलवार को बिहार के 17 जिलों में वर्षा हुई I इनमें नौ जिलों के कई स्थानों पर मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई I सबसे अधिक वर्षा सीवान के शहरी क्षेत्र और उसके आसपास 54.2 मिलीमीटर, जिले के गुठनी में 32.4, हुसैनगंज में 28.6 और दरौली में 25 मिलीमीटर बारिश हुई I

आपको बता दें बीते दिन मंगलवार को गया के टेकारी में 48.6 मिलीमीटर, जहानाबाद के मखदुमपुर में 40.4 मिलीमीटर, जहानाबाद शहरी क्षेत्र में 25.6,  घोसी में 25.6 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है I बक्सर के शहरी क्षेत्र उसके आसपास 30.8 मिलीमीटर, भभुआ के मोहनिया में 30.4 किलोमीटर, अरवल के कुर्था में 30.4, कलेर में 21.6, करपी में 18.4 मिलीमीटर बारिश हुई है I रोहतास के बिक्रमगंज में 22 मिमी, डेहरी में 16 मिमी और नालंदा जिले के बिहारशरीफ में 15 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई I मधुबनी जिले के कुछ स्थानों पर मध्यम स्तर की वर्षा दर्ज की गई I

संबंधित खबर -