पटना हाई कोर्ट के फैसले से पहले जाति जनगणना पर CM नीतीश कुमार का आया बयान, कहा…

 पटना हाई कोर्ट के फैसले से पहले जाति जनगणना पर CM नीतीश कुमार का आया बयान, कहा…

जातीय गणना पर पटना हाई कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है I आज इस पर फैसला आना है I इससे पहले सीएम नीतीश कुमार का भी बयान सामने आया है I गुरुवार को मीडिया के सवालों के जवाब में नीतीश कुमार ने कहा कि जातीय गणना एक बार हो जाएगा तब देखिएगा I तब उन्हें जो बोलना होगा एक साथ वह इसके बारे में बोलेंगे I नीतीश कुमार ने कहा कि यह उन्होंने अपने लिए नहीं बल्कि सभी के हित के लिए किया है I सीएम ने यह भी कहा कि वो जो भी करेंगे सबके हित के लिए करेंगे I

आपको बता दें नीतीश कुमार ने बीजेपी तंज कसते हुए कहा कि जो लोग बोल रहे हैं उनका कोई मतलब है I सीएम ने कहा कि वह बराबर कहते हैं कि हमने अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में हम काम किया है I ये लोग आज उन्हें याद भी कर रहा है? अटल बिहारी वाजपेयी के समय कभी हिंदू-मुस्लिम का झंझट नहीं हुआ I सब मिलकर काम कर रहे थे I विपक्ष के लोग भी रहते थे तो खुशी प्रकट करते थे I

वही एक घटना का जिक्र करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जब वह रेल मंत्री थे तो उन्होंने रिजाइन कर दिया था I उनके इस्तीफे को अटल बिहारी वाजपेयी ने स्वीकार नहीं किया था I दूसरी बार उन्होंने जाकर हाथ जोड़कर रिजाइन दिया था तब वो एक्सेप्ट किए I नीतीश ने मीडिया से कहा कि कोई रिजाइन करता है क्या? बंगाल में बड़ा हादसा हुआ था I हम रेल मंत्री थे I 100 आदमी मर गया था I हमको देखकर बुरा लगा था I हम लोग के किए हुए काम को ये लोग (बीजेपी) भूल जाते हैं I इन्हें कुछ नहीं करना है I

संबंधित खबर -