CUET PG 2023 : सीयूईटी पीजी 2023 के लिए करेक्शन विंडो आज से हो जायेगा बंद, जानें कब है एग्जाम

 CUET PG 2023 : सीयूईटी पीजी 2023 के लिए करेक्शन विंडो आज से हो जायेगा बंद, जानें कब है एग्जाम

CUET PG 2023 एनटीए की ओर से सीयूईटी पीजी 2023 के लिए करेक्शन विंडो आज बंद कर दिया जाएगा। आवेदन पत्र में संशोधन के लिए एनटीए की ओर से करेक्शन विंडो 6 मई को ओपन की गई है। इन उम्मीदवारों से एप्लीकेशन भरते समय कोई गलती हो गयी है।

वह आज यानी 8 मई तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन पत्र में त्रुटि-सुधार कर सकते हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से करेक्शन कर सकते हैं। एनटीए की ओर से आज करेक्शन विंडो डी-एक्टिवेट कर दी जाएगी I

आपको बता दें सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन देश भर में बनाए गए विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 5 जून से लेकर 12 जून तक किया जाएगा। यह परीक्षा 2 शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट दोपहर 10 बजे से 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 3 से 5 बजे तक होगी। परीक्षा 2 घंटे यानी 120 मिनट तक चलेगी I मालूम हो कि देश के सेंट्रल यूनिवर्सिटी में पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में दाखिले के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पीजी का आयोजन किया जाता है।

संबंधित खबर -