बागेश्वर बाबा को लेकर अब तेज प्रताप यादव ने फिर से दिया विवादित बयान, कहा – डरपोक है
बागेश्वर धाम के सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है I लगातार बिहार के सियासी गलियारे से अलग-अलग बयान दिए जा रहे हैं I आरजेडी के नेता विरोध कर रहे हैं तो वहीं बीजेपी समर्थन कर रही है I लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पहले ही बयान दिया था कि अगर बाबा हिंदू-मुस्लिम करने आ रहे हैं तो वह इसका विरोध करेंगे I
तेज प्रताप यादव ने कल यानी मंगलवार को मीडिया से बातचीत में बड़ा बयान दिया I तेज प्रताप यादव ने कहा- “बाबा बागेश्वर धाम के लोग आकर हमसे माफी मांग रहे हैं I इसका वीडियो है हमारे पास है I वीडियो रिलीज करेंगे तो आप देखिएगा I” आप जाइएगा कार्यक्रम में इस पर तेज प्रताप यादव ने कुछ नहीं कहा I उन्होंने यह भी कहा कि बाबा बागेश्वर डरपोक हैं I
दूसरी ओर बाबा के समर्थन में बीजेपी ने पटना में कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाया है I बीजेपी के कई नेताओं का बागेश्वर बाबा के समर्थन में बयान आया है I पोस्टर के जरिए महागठबंधन पर निशाना साधने की कोशिश की गई है I पोस्टर में लिखा है- “पाप से बिहार की धरती फटी, अधर्म से आसमान, अत्याचार से कांपी इंसानियत, राज कर रहे हैवान, जिनकी होगी ताकत अपूर्व, जिनका होगा निशाना अभेद, वो करेंगे इनका सर्वनाश I” पोस्टर में यह भी लिखा है- स्वागत बा I