भारतीय सेना में अब ब्रिगेडियर और उससे ऊपर के अधिकारियों की होगी एक जैसी वर्दी, जानें क्यों ?
भारतीय सेना ने फैसला किया है कि एक अगस्त से ब्रिगेडियर और उससे ऊपर के रैंक के अधिकारियों की एक जैसी वर्दी होगी, भले ही उनका पेरेंट कैडर और अप्वाइंटमेंट कुछ भी हो I सैन्य सूत्रों ने मंगलवार को ये जानकारी दी I सूत्रों ने बताया कि ये फैसला हाल ही में हुए सेना कमांडरों के सम्मेलन के दौरान विस्तृत चर्चा और सभी हितधारकों के साथ व्यापक विचार-विमर्श के बाद लिया गया है I
न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार “भारतीय सेना ने रेजिमेंट की सीमाओं से परे, वरिष्ठ नेतृत्व के बीच सेवा मामलों में सामान्य पहचान और दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए ये फैसला लिया है I इस फैसले से भारतीय सेना की निष्पक्षता और न्यायसंगत संगठन और मजबूत होगी I अधिकारियों की कैप, कंधे पर बैज, गोरगेट पैच, बेल्ट और जूते का मानकीकरण किया जाएगा I
आपको बता दें फ्लैग-रैंक अधिकारी अब कोई पट्टा (कमरबंद) नहीं पहनेंगे I कर्नल और नीचे के रैंक के अधिकारियों की वर्दी में कोई बदलाव नहीं होगा I ब्रिगेडियर, मेजर जनरल, लेफ्टिनेंट जनरल और जनरल रैंक के सभी अधिकारी अब एक ही रंग के बेरेट (टोपी), रैंक के सामान्य बैज, एक सामान्य बेल्ट बकल और एक जैसे जूते पहनेंगे I बदलाव के बाद वर्दी देखकर अब किसी भी रेजिमेंट या कोर की पहचान नहीं हो सकेगी I उच्च रैंक सभी अधिकारी वर्दी का एक ही पैटर्न पहनेंगे I