Bihar Weather: बिहार के 10 जिलों में 13 मई तक हीट वेव का अलर्ट, 41 से 43 डिग्री तक जा सकता है तापमान

 Bihar Weather: बिहार के 10 जिलों में 13 मई तक हीट वेव का अलर्ट, 41 से 43 डिग्री तक जा सकता है तापमान

बिहार में गर्मी से लोगों को फिलहाल राहत मिलने का असर नही दिख रहा है। मौसम विभाग ने बिहार के 10 जिलों में 13 मई तक हीट वेव का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में पारा 41 से 43 डिग्री तक जाने की संभावना है। प्रदेश के 19 जिलों में तापमान 40 डिग्री से अधिक रिकॉर्ड किया गया।

मौसम विभाग ने जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है उनमें पटना, बक्सर, शेखपुरा, नवादा, जमुई, बांका, भागलपुर, खगड़िया, पूर्णिया, अररिया शामिल हैं। मौसम विभाग के अनुसार 13 मई के बाद मौसम में सुधार हो सकता है। 14 मई को आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। हवा में नमी रहेगी। जिससे गर्मी से राहत मिलेगी। बंगाल की खाड़ी में उठा साइक्लोन मोचा का असर बंगाल, झारखंड के साथ-साथ बिहार के कुछ हिस्सों में भी हो सकता है।

आपको बता दें राजधानी पटना में लोग गर्मी से परेशान हैं। पटना समेत बिहार के ज्यादातर जिलों में तापमान में 6 से 7 डिग्री तक की वृद्धि दर्ज की गई है। 6 मई के आसपास पटना का अधिकतम तापमान लगभग 35 डिग्री था। जबकि मंगलवार और बुधवार को यहां तापमान 41 डिग्री के पार रहा। गया, भागलपुर, बांका, खगड़िया में भी ऐसे ही हालात हैं।

संबंधित खबर -