डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कर्नाटक चुनाव को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- भगवान बजरंग बली..
कर्नाटक चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है I चुनाव का रिजल्ट आज शनिवार को आने वाला है I वहीं, इसका असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है I महागठबंधन के नेता इस चुनाव में बीजेपी (BJP) की करारी हार की बात कह रहे है तो बीजेपी के नेता इस पर पलटवार कर रहे हैं I वहीं, कर्नाटक चुनाव को लेकर को लेकर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को बीजेपी तंज कसा I उन्होंने कहा कि भगवान बजरंग बली बीजेपी से नाराज हैं I
आपको बता दें कि कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधान सभा के लिए मतदान 10 मई को खत्म हो गया I राज्य में 224 सदस्यीय विधानसभा के लिए 10 मई को हुए चुनाव में 73.19 प्रतिशत का रिकॉर्ड मतदान दर्ज किया गया था I ज्यादातर एग्जिट पोल में कांग्रेस को बीजेपी से थोड़ी बढ़त मिलने का पूर्वानुमान जताया गया है जबकि त्रिशंकु विधानसभा की भी संभावना जताई गई है I दक्षिणी राज्य के चुनाव नतीजों के एलान की तारीख 13 मई का सभी को बेसब्री से इंतजार है I
वहीं, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने शुक्रवार को बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि कर्नाटक चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा भ्रष्टाचार का था I कर्नाटक में जो सरकार थी वो देश के सबसे भ्रष्ट सरकार थी I कर्नाटक चुनाव में बीजेपी ने अथक प्रयास कर लिया लेकिन सबने एग्जिट पोल तो देख ही लिया I अब 24 घंटा बचा है, कर्नाटक में बीजेपी एग्जिट पोल से भी ज्यादा सीटों पर हार रही है. पूरा तिलस्म खत्म हो रहा है I भारतीय जनता पार्टी कर्नाटक में चुनाव हारेगी I छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी बीजेपी चुनाव हारेगी I 2024 में बीजेपी का सफाया होना तय है I