डॉ संतोष कुमार सुमन निर्विरोध चुने गए हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शक्ति सावंत

 डॉ संतोष कुमार सुमन निर्विरोध चुने गए हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शक्ति सावंत

हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय परिषद के शिविर के दूसरे दिन डॉ संतोष कुमार सुमन फिर से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गए । कल पार्टी चुनाव के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी शक्ति सावंत एवं चुनाव पर्यवेक्षक राजेश रंजन के देख रेख में नॉमिनेशन की प्रक्रिया पूरी हुई, तत्पश्चात स्क्रूटनी के बाद जब कोई दूसरा नॉमिनेशन नहीं मिला तो आज उन्हें निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया । साथ में पार्टी के प्रधान महासचिव के तौर पर राजेश कुमार पांडेय एवं कोषाध्यक्ष के तौर पर ऋषि देव रिकसायन को भी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया ।निर्वाचन पदाधिकारी एवं पार्टी के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी के समक्ष जीत का सर्टिफिकेट दिया गया ।

पार्टी कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर संतोष कुमार सुमन एवं अन्य पदाधिकारियों के निर्वाचन होने पर ढोल नगाड़े के साथ झूमते गाते फूल मालाओं से लाद दिया।राष्ट्रीय परिषद में कुछ महत्वपूर्ण 9 प्रस्ताव पारित किए, जिसे पूरे परिषद ने हाथ उठाकर अपना समर्थन दिया । डॉ संतोष कुमार ने अपने निर्विरोध निर्वाचन पर कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार प्रकट किया एवं कहा आपने जो विश्वास हम पर जताया है उस पर मैं पूरी तरह खरा उतरूंगा और पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती प्रदान कर 4 से 40 नहीं 400 विधायकों तक ले जाऊंगा । इसके लिए हम सबको मिलकर भरपूर मेहनत करने की जरूरत है एवं जनता के बीच हम घूम घूम कर मिल रहे हैं ।

उसी तरह से इस अभियान को अनवरत जारी रखना होगा और फिर नवंबर के आखिरी सप्ताह में पटना के गांधी मैदान में एक ऐतिहासिक जनसभा का आयोजन करके गरीबों की ताकत का प्रदर्शन करना होगा । तब जाकर सियासत के आका हमारी ताकत को समझ पाएंगे । वोट हमारा राज तुम्हारा अब नहीं चलने वाला है । भीख में मिली सत्ता की छोटी हिस्सेदारी से गरीबों का कभी भला नहीं होने वाला है । लेकिन सत्ता की बागडोर अब हम अपने हाथ में लेंगे।

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से०) पार्टी के मुख्य संरक्षक एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप तनिक भी चिंता नहीं करें, जब तक हम जिंदा हैं आप के मान सम्मान एवं हक़ हुकूक की लड़ाई लड़ते रहेंगे । आप जहां चाहेंगे हम वहीं रहेंगे और जरूरत पड़ी हम एकला चलो की राह पर भी चलेंगे । हम पार्टी का गठन मैंने उनके सत्ता प्राप्ति के लिए नहीं, गरीब जनता और आप तमाम कार्यकर्ताओं के लिए किया है। हम आपकी भावनाओं के सम्मान से कभी समझौता नहीं करेगें ।

डॉ अनिल कुमार, टेकारी विधायक, ज्योति मांझी, बाराचट्टी विधायक, रामेश्वर यादव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजन सिद्दीकी संगठन श्री राजेश पाण्डेय.. राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एवं मुख्य राष्ट्रीय प्रवक्ता श्याम सुन्दर शरण, राष्ट्रीय प्रवक्ता अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी, सदस्यता प्रभारी राजेश निराला, शंकर मांझी, राधेश्याम प्रसाद , कौशलेन्द्र दांगी, देवेंद्र मांझी, मोहम्मद कमालुद्दीन, कमाल परवेज, नीलेश सिंह, प्रफुल्ल चंद्रा, चुन्नू शर्मा, पम्पी शर्मा, नन्दलाल मांझी, राजेश निराला, सुनीता अशोक, गीता पासवान, सुनील चौबे, रविंद्र शास्त्री, रंजन सिंह, धरम सिंह, रोहित कुमार आदि हम नेताओं ने डॉक्टर संतोष कुमार सुमन को हम के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई दी।

संबंधित खबर -