चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर बोला हमला, कहा-CM के पास विपक्षी नेताओं के दरवाजे पर अर्जी लगाने की फुर्सत है..लेकिन
बिहार के सीएम नीतीश कुमार विपक्षी एकता को लेकर काफी सुर्खियों में हैं I वहीं, लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने इसको लेकर नीतीश कुमार पर हमला बोला है I उन्होंने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार और बिहारियों की परवाह छोड़कर केवल अपनी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा को साधने में लगे हुए हैं I नीतीश कुमार के पास देश में घूम-घूमकर विपक्षी दलों के नेताओं के दरवाजे पर अर्जी लगाने की फुर्सत है, लेकिन अपने ही प्रदेश के लोगों का हाल जानने का समय नहीं है I
आपको बता दें चिराग पासवान ने कहा कि आज की तारीख में नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री हैं लिहाजा उनकी प्राथमिकता बिहार का विकास और यहां की आवाम की जरूरत होनी चाहिए, लेकिन वे अलग ही ख्वाब बुनने में मशगूल हैं I हाल के दिनों में प्रदेश में कई ऐसी घटनाएं हुईं, हत्याएं हुईं जिसने सबको झकझोर कर रख दिया, लेकिन मुख्यमंत्री को इतना भी वक्त नहीं मिला कि वे पीड़ित परिवारों का हाल जान सकें, उनका ढांढस बढ़ा सकें I
लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार की अगुआई में विपक्षी एकता कभी संभव नहीं है, जो व्यक्ति बिहार को कभी एक नहीं कर पाया, उसके मुंह से विपक्षी एकता की बात हास्यास्पद है I बता दें कि नीतीश कुमार विपक्षी दल एकजुटता की कोशिश कर रहे हैं ताकि बीजेपी के खिलाफ मिलकर लड़ सकें I इसको लेकर हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनसीपी चीफ शरद पवार, अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, नवीन पटनायक और ममता बनर्जी सहित कई नेताओं से मुलाकात की थी I