Bihar Education: बिहार में शुरू होने जा रहा है 4 साल का स्नातक कोर्स, 20 मई से होगा नामांकन

 Bihar Education: बिहार में शुरू होने जा रहा है 4 साल का  स्नातक कोर्स, 20 मई से होगा  नामांकन

बिहार में स्नातक सत्र 2023-27 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है I राजभवन की ओर से जारी नोटिफिकेशन बिहार के सभी विश्वविद्यालयों में भेज दी गई है I एकेडमिक कैलेंडर भी जारी हो गया है I 20 मई 2023 से नए कोर्स  की प्रक्रिया बिहार के सभी कॉलेजों में शुरू हो जाएगी I 30 जून तक सभी कॉलेजों को नामांकन की पूरी प्रक्रिया हर हाल में पूरी कर लेनी है I चार वर्षीय स्नातक कोर्स आठ सेमेस्टर में पूरा होगा और इसके लिए 160 क्रेडिट तय किया गया है I

आपको बता दें प्रत्येक सेमेस्टर 20 क्रेडिट का होगा I छात्रों को अंतिम वर्ष के सातवें सेमेस्टर में पहुंचने तक 7.5 सीजीपीए (CGPA) प्राप्त करना होगा I नए कोर्स का सत्र चार जुलाई से शुरू हो जाएगा I राजभवन की ओर से चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत इसके लिए यूनिफॉर्म ऑर्डिनेंस और रेगुलेशन भी स्वीकृत कर विश्वविद्यालय को भेजा गया है I कैलेंडर में जारी तिथियों में विश्वविद्यालयों को अधिकतम सिर्फ एक सप्ताह तक के बदलाव करने का अधिकार दिया गया है I

राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में अब एक समान शुल्क हो गया है I राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने पांच विश्वविद्यालय के कुलपतियों के साथ एक कमेटी बनाकर सभी कुलपतियों को पूरा पाठ्यक्रम और प्रारूप तैयार करने की जिम्मेदारी दी थी I पहले सेमेस्टर के लिए 2255 निर्धारित किए गए हैं, तो बाकी अन्य सात सेमेस्टर के लिए 2005 रुपया छात्रों को देने होंगे I यानी पूरे चार साल के कोर्स में आठ सेमेस्टर पर छात्रों को 16290 रुपये देने होंगे I इसके अलावा रजिस्ट्रेशन फीस 600, परीक्षा फीस के लिए 600 और हर सेमेस्टर की परीक्षा में प्रैक्टिकल के लिए 600 रुपये अतिरिक्त देने होंगे I

संबंधित खबर -