आरबीआई ने 2000 रुपये के नोटों को बंद करने का लिया फैसला, जानें इसके पीछे की वजह

 आरबीआई ने 2000 रुपये के नोटों को बंद करने का लिया फैसला, जानें इसके पीछे की वजह

आरबीआई ने 2000 रुपये के नोटों को बंद करने का फैसला लिया है I आरबीआई के निर्देश के अनुसार 30 सितंबर तक 2000 के नोट को बैंकों में चेंज कर सकेंगे I ऐसे में अगर आपके पास 2000 रूपये का नोट है तो आप भी इसे 30 सितंबर के पहले बदल लीजिए, क्योंकि इसके बाद यह किसी काम के नहीं रहेंगे I

आपको बता दें RBI ने 2000 के नोट पर 2000 के नोट पर जो स्पष्टीकरण दिया है उससे यही लगता है कि नोट जमा करने पर कोई पाबंदी नहीं है मतलब जितना चाहे जमा करवा सकते हैं, लेकिन एक बार में आप 20 हजार तक के नोट ही बदल सकते हैं I ऐसे में हमारे लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि RBI ने 2000 के नोट पर जो डिसीजन लिया उसका असर क्या होगा I रिजर्व बैंक 2000 का नोट सर्कुलेशन से वापस लेगा, लेकिन ऐसा नहीं है कि 2000 के नोट अमान्य हो जाएंगे 23 मई से 30 सितंबर तक 2000 के नोट लेकर बदलने के निर्देश दिए हैं I

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवंबर 2016 में 500 और 1000 के नोट बंद किए थे तभी मार्केट में 2 हजार का नोट आया था I इसके साथ ही 500 और 1000 के नोट बंद होने के बाद उसकी जगह नए पैटर्न में 500 का नया नोट और 2000 का नोट जारी किया गया था I RBI की रिपोर्ट के मुताबिक, उसने 2019 के बाद से 2000 के नए नोटों की छपाई बंद कर दी थी I रिजर्व बैंक ने साल 2020 और 2021 में 2000 के नए नोट नहीं छापे, वो उससे पहले के ही हैं I RBI ने साल 2018-19 से 2000 के नोटों की छपाई बंद कर दी थी I जानकारी के मुताबिक तभी से ही 2000 के नोट को सर्कुलेशन से बाहर करने और काले धन पर नकेल कसने की तैयारी सरकार ने पहले ही कर ली थी I

संबंधित खबर -