देश का ऐतिहासिक तीर्थ स्थल तिरुपति बालाजी मंदिर के बाद दूसरे स्थान पर पटना का महावीर मंदिर
देश का ऐतिहासिक तीर्थ स्थल तिरुपति बालाजी मंदिर के बाद अब दूसरे स्थान पर पटना का महावीर मंदिर पहुंच गया है I यहाँ सबसे अधिक प्रसादों की बिक्री होती है I मंदिर की आमदनी में पिछले 3 महीने में जबरदस्त इजाफा हुआ है और अभी प्रतिदिन 10 लाख से ज्यादा की आय आंकड़ा सामने आया है I इसकी जानकारी देते हुए महावीर मंदिर के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने कहा कि मुझे बहुत हर्ष हो रहा है कि पिछले 3 महीने से लगातार 10 लाख से ज्यादा प्रतिदिन मंदिर की आमदनी हो रही है I
आपको बता दें पटना महावीर मंदिर को पांच स्रोत से आय हो रही है I जिनमें भेंटपात्रों से निकली चढ़ावे की राशि, कर्मकाण्ड शुल्क, नैवेद्यम् की बचत राशि, स्वैच्छिक चंदे से प्राप्त राशि, विक्रय केन्द्रों की बचत राशि और बैंक ब्याज शामिल हैं I उन्होंने कहा कि विशेषज्ञ इसे असाधारण उपलब्धि बताते हैं I इसमें अस्पतालों एवं अन्य संस्थाओं की आय-व्यय राशि शामिल नहीं है, बल्कि यह राशि सिर्फ मंदिर से है I
उन्होंने बताया कि 1987 में महावीरमंदिर के नए रूप से कार्य प्रारंभ किया गया था, उस वक्त प्रतिदिन 11,000 रुपये की आमदनी महावीर मंदिर की होती थी जो आज 10 लाख में हो चुकी है I आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि मंदिर में सबसे ज्यादा आमदनी नैवेद्यम प्रसाद से है I पिछले कुछ महीने से नैवेद्यम की बिक्री सवा लाख किलो प्रतिदिन हो चुकी है, जिसमें मंगलवार और शनिवार को और ज्यादा बिक्री होती है I उन्होंने कहा कि महावीर मंदिर जीतनी नवेद्यम प्रसाद की बिक्री हो रही है I यह पूरे देश के सबसे पहला तिरुपति बालाजी मंदिर के बाद दूसरे नंबर पर पटना महावीर मंदिर का रिकॉर्ड है I