पटना विवि में 4 वर्षीय स्नातक कोर्स लागू किए जाने के खिलाफ AISF ने किया राज्यपाल का पुतला दहन
पटना:आज दिनांक 20 मई 2023 को एआईएसएफ ने पटना विवि में 4 वर्षीय स्नातक कोर्स लागू करने, सीबीसीएस और नई शिक्षा नीति 2020 लागू करने के खिलाफ पटना कॉलेज से जुलुश के शक्ल मेंनई शिक्षा नीति वापस लो, सीबीसीएस वापस लो,स्नातक में नामांकन प्रक्रिया पूर्व की तरह लेना होगा,मूलभूत सुविधाओं को बहाल करो,बंद कैंटीन को चालू करो छात्र एकता ज़िंदाबाद आदि गगनचुंबी नारे लगाते हुए पटना विवि गेट पर पहुँचे और अंदर जाने की कोशिश में थोड़ा झड़प हुई उसके बाद नई शिक्षा नीति की प्रति और राज्यपाल सह कुलाधिपति का पुतला विवि गेट पर दहन कर के आक्रोश जताया।
उसके बाद वही पर एक सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता पटना ज़िला के अध्यक्ष अक्षय कुमार ने किया सभा को संबोधित करते हुए राज्य कार्यकारणी के सदस्य पुष्पेंद्र कुमार ने कहा कि राज्यपाल केंद्र सरकार के एजेंट के रूप में काम कर रहे है हंटर के बल पर 4 वर्षीय स्नातक कोर्स लागू करा रहे है पहले ही छात्र 3 वर्ष की डिग्री 5 साल में ले रहे थे अब 4 साल की डिग्री 8 में लेंगे ।ये कही से भी छात्र हित मे नही है इसे जल्द वापस ले ।
सभा को संबोधित करते हुए AISF के कार्यकारी ज़िला अध्यक्ष तौशिक आलम ने कहा कि नई शिक्षा नीति छात्र विरोधी है ये गरीबो को शिक्षा से बेदखल करने की साजिश है राज्यपाल जबरन विवि पर थोप रहे है इसे बर्दास्त नही किया जाएगा।सभा के बाद चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल उप- कुलपति प्रो.अजय कुमार सिंह से मिलकर अपना मांग पत्र देकर अबिलम्ब इसे पूरा करने माँग की।इन मौके पर सुशील उमराज,अमन कुमार लाल,आनंद कुमार,विद्यानंद पासवान,आशीष बर्णवाल,अमीर शाहिद, अंकित कुमार,सहित दर्जनों लोग शामिल थे।