Bihar Weather: बिहार में बदला मौसम का मिजाज, पटना समेत 25 जिले में बारिश की संभावना
बिहार में आज से मौसम का मिजाज बदल गया है। आज मंगलवार से शुक्रवार के बीच बिहार में बारिश की संभावना जताई गई है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। इन चार दिनों में प्रदेश के अधिसंख्य जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है। 10 मिलीमीटर से 50 मिलीमीटर के बीच बारिश हो सकती है। कई जिलों में ज्यादा भी होने की संभावना है।
इसके अलावा मेघ गर्जन के साथ कुछ स्थानों पर वज्रपात की भी संभावना जताई गई है। तीन से चार जिलों में ओलावृष्टि के भी आसार हैं। उत्तर बिहार में मौसम ज्यादा खराब होने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से आज 24 जिलों के लिए चेतावनी जारी की गई है। इनमें पटना, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा और सहरसा शामिल है। इन जिलों में हल्की या मध्यम स्तर की वर्षा, तेज हवा, आंधी पानी या एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है।
वही, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, भागलपुर, बांका, मुंगेर, जमुई और खगड़िया में बहुत हल्की या बद्री नुमा मौसम रह सकता है। कुछ-कुछ स्थानों पर बिजली चमकने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की ओर से लोगों को चेतावनी दी गई है कि आंधी, पानी, वज्रपात और ओलावृष्टि से फसल एवं फलदार वृक्ष को नुकसान हो सकता है। झुग्गी-झोपड़ी, कच्चा मकान, जान माल, पशु की हानि, बड़े वृक्षों के गिरने की भी संभावना है।