Manipur Violence:थमने का नाम नहीं ले रहा मणिपुर का हिंसा, भीड़ ने एक मंत्री के घर पर किया हमला

देश का पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर इन दिनों हिंसा की आग से झुलस रहा है। सेना, असम राइफल और राज्य रक्षा इकाइयों की तमाम कोशिशों के बावजूद राज्य में हिंसा नहीं थम रही है। हाल ही में अज्ञात लोगों की एक भीड़ ने मंत्री के घर पर हमला बोल दिया और वहां पर तोड़ फोड़ की। वहीं ऐसे ही एक दूसरे मामले में भीड़ की सुरक्षाबलों से झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई।
खबरों के मुताबिक, बुधवार की शाम को भीड़ ने बिष्णुपुर जिले के निंगथौखोंग शहर में राज्य के मंत्री गोविंददास कोन्थौजम के आवास पर हमला कर दिया और उनके घर में रखे फर्नीचर के साथ बाकी प्रापर्टी के साथ तोड़फोड़ की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिष्णुपुर और इंफाल पश्चिम जिलों में बुधवार को दो अलग-अलग घटनाओं में हिंसा हुई।
आपको बता दें कि भीड़ ने मंत्री के घर पर इसलिए हमला किया, क्योंकि उनका कहना था कि हिंसाग्रस्त राज्य में सरकार स्थानीय लोगों को दूसरे समुदाय के उग्रवादियों से बचाने के लिए पर्याप्त उपाय नहीं कर रही है। अधिकारियों के मुताबिक, भीड़ ने जब निंगथोखोंग क्षेत्र स्थित घर पर हमला किया तो मंत्री और उनके परिवार के सदस्य वहां मौजूद नहीं थे। हमलावर भीड़ में ज्यादातर महिलाएं थीं। उन्होंने कहा कि इस हमले में मकान का एक गेट, खिड़कियां, कुछ फर्नीचर और कुछ इलेक्ट्रॉनिक सामान क्षतिग्रस्त कर दिए गए।m