BPSC ने संशोधित एग्जाम कैलेंडर किया जारी, कुल 170461 शिक्षकों की होगी बहाली
BPSC ने संशोधित एग्जाम कैलेंडर जारी किया है। इस एग्जाम कैलेंडर में कुल 43 परीक्षाओं के बारे में सूचित किया गया है। इसमें शिक्षक नियुक्ति सबसे बड़ी नियुक्ति होगी, जिसमें कुल 170461 शिक्षकों की बहाली की जाएगी। इसके अलावा इस कैलेंडर में 40506 प्रधान शिक्षकों की नियुक्ति होगी। हालांकि इसकी तिथि के बारे में एग्जाम कैलेंडर में कोई भी तिथि घोषित नहीं की गयी है।
आपको बता दें बीपीएससी 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में पीटी की परीक्षा 30 सितंबर और मुख्य परीक्षा 17 नवंबर को होगी। जबकि इंटरव्यू 9 दिसंबर से लेकर 16 दिसंबर के बीच चलेगा। 32 वीं न्यायिक सेवा परीक्षा में पीटी की परीक्षा 4 जून, मुख्य परीक्षा 4 अगस्त और इंटरव्यू की संभावित तिथि आठ अक्तूबर है।
69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा, जिसमे पीटी की परीक्षा 30 सितंबर को और मुख्य परीक्षा का आयोजन 17 नवंबर को किया जाएगा इसके बाद इंटरव्यू 9 दिसंबर से लेकर 16 दिसंबर के बीच होगा। 32वीं न्यायिक सेवा परीक्षा में पीटी की परीक्षा 4 जून मुख्य परीक्षा 4 अगस्त और इंटरव्यू की संभावित तिथि 8 अक्टूबर निर्धारित की गई है। बीपीएससी सीडीपीओ परीक्षा का रिजल्ट 29 मई को जारी किया जाएगा और 4 जुलाई से इस का इंटरव्यू लिया जाएगा।