IPL 2023 Final: चेन्नई सुपर किंग्स 5वीं बार बना चैंपियन, धोनी को सौंपा मिला 20 करोड़ का चेक
चेन्नई सुपर किंग्स ने पांचवीं बार IPL का खिताब जीता है । महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई ने IPL 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराया । यह मैच बारिश की वजह से प्रभावित हुआ। इस वजह से CSK को डकवर्थ लुईस नियम से लक्ष्य दिया गया था। चेन्नई को जीत के बाद इनाम के तौर पर 20 करोड़ रुपए मिले। गुजरात को भी हार के बावजूद मोटी रकम मिली है।
इसके साथ-साथ इस सीजन के टॉप परफॉर्मस को भी अच्छा पैसा मिला है। धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई को चैंपियन बनने पर 20 करोड़ रुपए मिले हैं। गुजरात को फाइनल में हार के बाद 13 करोड़ रुपए मिले हैं। वहीं तीसरे नंबर पर रही मुंबई इंडियंस को 7 करोड़ रुपए मिले हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स चौथी नंबर पर रही। उसे 6.5 करोड़ रुपए मिले हैं ।
आपको बता दें कि इस सीजन में दमदार परफॉर्मेंस करने वाले खिलाड़ियों को भी प्राइज मनी मिली है। इमरिंजग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट को 20 लाख रुपए मिले हैं । मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द सीजन को 12 लाख रुपए मिले हैं। सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन को 15 लाख रुपए मिले हैं। गेम चेंजर ऑफ द सीजन को 12 लाख रुपए मिले हैं।