सांसद/विधायक ने संयुक्त रूप से नगरनिगम के नए भवन निर्माण की रखी आधारशीला
गिरिडीह लोकसभा के भाजपा सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी एवं झामुमो के सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने संयुक्त रूप से गिरिडीह नगर निगम के नए भवन का शिलान्यास नारियल फोड़ कर किया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि इस भवन के बनने से शहर वासियों को निगम के अंतर्गत आने वाली सारी सुविधा मिलेगी I
वहीं विधायक ने कहा कि गिरिडीह नगर निगम का इतिहास लगभग 60-65 वर्ष पुराना जरूर है वो भवन उस समय के आबादी के हिसाब से बनाई गई थी लेकिन अब गिरिडीह शहरी क्षेत्रों में वार्डो का भी विस्तार हुआ है और यहां के आबादी के हिसाब से तीन मंजिला भवन लगभग 30 करोड़ के लागत से बननी है। इस भवन में तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं रहेगी।
झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि नगर निगम का नया भवन गिरिडीह शहरी क्षेत्र के बीच बनेगी और इस भवन में लगभग 100 गाड़ियों की पार्किंग, एटीएम सुविधा एवं अन्य जरूरी चीजें रहेगी वहीं गिरिडीह के लिए बहुत बड़ी सौगात है।
इस कार्यक्रम में लोजपा प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार राज, आजसू जिलाध्यक्ष गुड्डू यादव, पार्षद प्रतिनिधि निरंजन राय, अनिल राम, सुमित कुमार, मो० नुरुल, अशोक पासवान, हबलू गुप्ता समेत झामुमो नेता सईद अख्तर, अभय सिंह, दिलीप रजक, आनंद मिश्रा, राकेश सिंह टुन्ना, देवराज, मेहताब मिर्ज़ा, मो० इरशाद अहमद वारिस, मो० असददुल्ला, मो पप्पू, मो० नैय्यर, चांदमल मरांडी, दिलीप मुर्मू, संतु कुमार सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।