रामायण सीरियल के राम सीता के साथ पहुंचे दरभंगा, कहा की मिथिला की पावन धरती आकर गौरवान्वित महसूस…
रामायण धारावाहिक में भगवान राम और सीता की भूमिका निभाकर लोगों के दिल में जगह बनाने वाले अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया दोनों मिथिला की जमीन पर गुरुवार को पहुंचे I भगवान राम और सीता का किरदार लोगों को इतना पसंद आया था कि लोग उनको देखकर पूजा करने लगते थें I दरभंगा में दोनों का भव्य स्वागत किया गया I उन्हें मिथिला की रीति रिवाज से पाग चादर और बुके देकर सम्मानित किया गया I वहीं, बिहार के दरभंगा पहुंचने पर अरुण गोविल ने कहा की मिथिला की पावन धरती पर मुझे पहली बार आने का अवसर मिला है I यहां आकर मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं I
आपको बता दें रामायण सीरियल में माता सीता की भूमिका अदा करने वाली दीपका चिखलिया ने कहा कि सीरियल में जिस भूमिका की किरदार निभा रही थी I उस माता सीता की जन्मस्थली भूमि पर आना मेरे लिए काफी सौभाग्य की बात है I ऐसा लग रहा है कि मैं अपने मायके आई हूं I दरभंगा आकर बहुत खुश हूं I वहीं, उन्होंने स्थानीय लोगों से कहा कि आप लोगों को मेरे यहां आने से कैसे महसूस हो रहा है?
जानकारी के अनुसार राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल और माता सीता की भूमिका निभाने वाली दीपका चिखलिया दरभंगा जिला के घनश्यामपुर प्रखंड के लगमा गांव में बीजेपी के वाणिज्य प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता सीए सुरेश के पुत्र के उपनयन संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचे थे I इसको लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए थे I वहीं, इस दौरान दोनों को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी I स्थानीय लोग भी काफी खुश नजर आ रहे थे I