प्रिंयका गांधी ने ट्विट कर PM मोदी से किया सवाल, कहा -बृजभूषण पर अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई?

 प्रिंयका गांधी ने ट्विट कर PM मोदी से किया सवाल, कहा -बृजभूषण पर अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई?

कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी ने भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के चीफ बृजभूषण शरण सिंह को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला है I उन्होंने एक न्यूज़ पेपर के रिपोर्ट शेयर करते हुए ट्विटर पर पीएम मोदी को टैग किया और उनसे सवाल करते हुए लिखा- ”नरेंद्र मोदी जी इन गंभीर आरोपों को पढ़िए और देश को बताइए कि आरोपी पर अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई?”

आपक्लो बता दें कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी ने एक अखबार की रिपोर्ट शेयर की जिसमें बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के एक दो नहीं बल्कि 10 मामलों का जिक्र है I इसमें बृजभूषण के खिलाफ यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया है और खिलाड़ियों ने कहा है कि बृजभूषण ने उनके साथ कई बार छेड़छाड़ की I


इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 28 अप्रैल को दो एफआईआर दर्ज हुई थी I दोनों एफआईआर में आईपीसी की धारा 354 (महिला की लज्जा भंग करने के इरादे से उस पर हमला या आपराधिक बल प्रयोग), 354ए (यौन उत्पीड़न), 354डी (पीछा करना) और 34 (सामान्य इरादे) का हवाला दिया गया है I इन आरोपों में एक से तीन साल की जेल की सजा का प्रावधान है I पहली एफआईआर में छह वयस्क पहलवानों के आरोप शामिल हैं I इसमें रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) के सचिव विनोद तोमर का भी नाम है I दूसरी एफआईआर एक नाबालिग के पिता की शिकायत पर दर्ज की गई है I यह पॉक्सो अधिनियम की धारा 10 के तहत है जिसमें पांच से सात साल सजा का प्रावधान है I

संबंधित खबर -