ओडिशा रेल हादसे को लेकर पीएम मोदी पर जमकर बरसे पप्पु यादव, कहा- सबसे कमजोर प्रधानमंत्री…

 ओडिशा रेल हादसे को लेकर पीएम मोदी पर जमकर बरसे पप्पु यादव, कहा- सबसे कमजोर प्रधानमंत्री…

ओडिशा रेल हादसे को लेकर बिहार की राजनीति भी गरमा गई है I इसको लेकर ‘जाप’ प्रमुख पप्पू यादव ने रविवार को मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला I उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सबसे कमजोर प्रधानमंत्री हैं I प्रधानमंत्री को 140 करोड़ जनता की चिंता नहीं है I अपने रेल मंत्री से इस्तीफा नहीं लिया I इससे पहले भी बड़ी-बड़ी ट्रेनों की शुरुआत हुई लेकिन किसी प्रधानमंत्री ने झंडी नहीं दिखाई थी I

पप्पू यादव ने कहा कि पहले हुए कई हादसे हुए हैं, उसकी जिम्मेवारी लेते हुए कई रेल मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया I मोदी सरकार ने रेल बजट को एक साथ कर दिया, जो कुछ करोड़ ही बजट है I जनता के जान की कीमत नहीं है I पहले गरीब, आम आदमियों के लिए रेलवे था I नौ सालों में है रेलवे टिकट का तीन गुना दाम बढ़ा है I सरकार ने कोरोना में कम ट्रेनें कर दी I आगे पीएम पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इतनी मौतों के बाद नरेंद्र मोदी वहां गए और अपनी जय जयकार करा रहे हैं I

आपको बता दें जाप प्रमुख ने कहा कि जिसमे सांसद और माननीय चलेंगे, उसमें सुरक्षा कवच होगा, लेकिन गरीबो के लिए ट्रेनों में सुरक्षा कवच क्यों नहीं होगा? सुरक्षा कवच गरीबों के लिए ट्रेनों में क्यों नहीं लगाया गया है I पूर्व सांसद ने कहा कि रेलवे मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए I नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ आंदोलन होगा I मोदी सरकार गरीबों की सरकार नहीं है I 8 जून को महिला पहलवानों के समर्थन में धरना दिया जाएगा और राजभवन मार्च करेंगे Iबता दें कि ओडिशा रेल हादसे में कम से कम 288 लोगों की मौत हो गई है और 1100 से अधिक लोग घायल हुए हैं I

संबंधित खबर -