Manipur Violence:मणिपुर में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही, 10 जून तक बढ़ाई गई इंटरनेट रहेगा बंद

मणिपुर में हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है I पिछले कई हफ्तों से पूरे राज्य में तनावपूर्ण माहौल है I हर दूसरे दिन मणिपुर में किसी न किसी तरह की हिंसा की घटना सामने आ रही है, जिसे देखते हुए अब इंटरनेट पर पाबंदी को आगे बढ़ा दिया गया है I हालात को देखते हुए मणिपुर में शनिवार 10 जून तक इंटरनेट पर बैन जारी रहेगा I मणिपुर सरकार की ओर से ये फैसला लिया गया है I इससे पहले हिंसा फैलने के बाद 3 मई को सबसे पहले इंटरनेट पर बैन लगाया गया था, जिसे अब आगे बढ़ाया गया है I
आपको बता दें इंटरनेट पर पाबंदी को लेकर मणिपुर सरकार की तरफ से एक आदेश जारी किया गया, जिसमें बताया गया कि 10 जून शाम 3 बजे तक इंटरनेट पर पाबंदी जारी रहेगी I किसी भी हालात से निपटने के लिए पूरे मणिपुर और खासतौर पर हिंसा प्रभावित इलाकों में भारी सुरक्षाबल तैनात किया गया है I मणिपुर पुलिस के अलावा केंद्रीय सुरक्षाबलों की भी कई टुकड़ियां तैनात हैं I साथ ही राज्य सरकार की तरफ से उपद्रवियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की छूट दी गई है I
मणिपुर में सख्ती के बावजूद हिंसा रुकने का नाम नहीं ले रही है I मणिपुर के इंफाल पश्चिम जिले में सोमवार 5 जून की सुबह हथियारबंद लोगों के दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए I पुलिस ने बताया कि यह घटना जिले के कांगचुप इलाके में हुई I उन्होंने बताया कि घायलों को इंफाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है I पुलिस ने बताया कि कांगचुप जिले के सेरोउ में दो समूहों के बीच हुई गोलीबारी में चार लोग घायल हो गए I