Haj Yatra 2023:एयरपोर्ट से हज के लिए 44 यात्रियों को लेकर पहली फ्लाइट रवाना, जमा खान ने कहा…

 Haj Yatra 2023:एयरपोर्ट से हज के लिए 44 यात्रियों को लेकर पहली फ्लाइट रवाना, जमा खान ने कहा…

गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से 3 साल के बाद जाकर बुधवार से हज यात्रा शुरू हो गई I बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, डीएम डॉ. त्याग राजन एसएम, एसएसपी आशीष भारती ने हज यात्रियों का एयरपोर्ट पर स्वागत किया I गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से हज यात्रियों को लेकर पहली फ्लाइट 8 बजे गई I सुबह 5 बजे से ही हज यात्री एयरपोर्ट पहुंचने लगे थे I 

आपको बता दें एयरपोर्ट परिसर में हज यात्रियों के लिए पेयजल, चिकित्सा सुविधा, वजू खाना, लाइट, शौचालय, अस्थायी नियंत्रण कक्ष, हेल्प डेस्क काउंटर, पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरों आदि की व्यवस्था की गई है I आज 7 जून से पहला जत्था रवाना हुआ है I अगले 22 जून तक हज यात्री गया एयरपोर्ट से हज के लिए रवाना होंगे I गया एयरपोर्ट से 3456 आजमीने हज जेद्दाह के लिए रवाना होंगे I हज यात्रियों के आराम के लिए एयरपोर्ट परिसर में व्यवस्था की गई है I

इस मौके पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने बताया कि हज यात्री देश में अमन, चैन, शांति के लिए दुआ करेंगे I बिहार के सीएम नीतीश कुमार को इसके लिए धन्यवाद दिया कि हज यात्रियों के लिए गया एयरपोर्ट पर बेहतर व्यवस्था की गई है I व्यवस्था को लेकर हज यात्रा के शुरू होने के पहले कई बार बैठक की गई थी I डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने बताया कि आज से हज यात्रा की शुरुआत हुई है जो अगले 15 दिनों तक चलेगी I 22 जून तक हज यात्रियों के लिए गया एयरपोर्ट से फ्लाइट है I

संबंधित खबर -