चिराग पासवान ने CM नीतीश कुमार पर बोला जमकर हमला, कहा-जिनसे पुल नहीं बना पा रहे हैं वो चले है…

 चिराग पासवान ने CM नीतीश कुमार पर बोला जमकर हमला, कहा-जिनसे पुल नहीं बना पा रहे हैं वो चले है…

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में 23 जून को पटना में देश की सभी विपक्षी पार्टियों के नेताओं की बैठक होने वाली है I अब इस पर बयानबाजी तेज हो गई है I लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने जमकर हमला बोला है I आज गुरुवार को चिराग पासवान ने पटना प्रेस कॉन्फ्रेंस की I उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एक तरफ बिहार में पुल नहीं बना पा रहे हैं वो चले हैं विपक्षी ब्रिज बनाने I जिस तरह नीतीश कुमार का बनाया हुआ निर्माणाधीन पुल धराशायी हो गया उसी तरह तथाकथित विपक्षी एकता का ब्रिज भी ध्वस्त हो जाएगा I

चिराग पासवान ने कहा कि विपक्षी एकता एक साथ हाथ खड़े करके फोटो खिंचवाने के लिए ठीक है I मैं 2014 से देखते आ रहा हूं I यह लोग एक होने के नाम पर फोटो तो खिंचवाते हैं, लेकिन चुनाव आते-आते भानुमति का कुनबा बनते-बनते बिखर जाते हैं I उन्होंने कहा कि जहां तक विपक्षी एकता की बात है तो देश में कई राज्यों के मुख्यमंत्री की व्यक्तिगत अपनी महत्वाकांक्षा है I कई मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री बनने की रेस में हैं I ऐसे में सभी एक होकर किसी एक को नेतृत्व सौंप दें यह हो नहीं सकता है I जहां तक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बात है तो विपक्ष कभी इनको स्वीकार नहीं करेगा I

बिहार की जनता भी उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में स्वीकार नहीं करेगी I नीतीश कुमार को तो मुख्यमंत्री के रूप में भी जनता ने जब स्वीकार नहीं किया तो प्रधानमंत्री के रूप में कैसे स्वीकार करेगी? चिराग पासवान आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन करेंगे लेकिन कब करेंगे इसका अभी खुलासा उन्होंने नहीं किया है I चिराग पासवान पहले सभी पार्टियों को अपनी शक्ति दिखाना चाहते हैं I यही वजह है कि उन्होंने कहा कि 28 नवंबर को पार्टी के स्थापना दिवस पर पटना के गांधी मैदान में एक विशाल रैली की जाएगी I

संबंधित खबर -