पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को 2024 में एक भी सीट नहीं मिली तो क्या करेंगे? दिया जवाब -कहा…

 पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को 2024 में एक भी सीट नहीं मिली तो क्या करेंगे? दिया जवाब -कहा…

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है I गुरुवार को जीतन राम मांझी बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर से मिलने के लिए पहुंचे थे I मिलने के बाद जब वे बाहर आए तो उन्होंने मीडिया को बयान दिया I मिडिया से बातचीत में यह भी बताया कि वे जब बुधवार को सीएम आवास पहुंचे थे तो नीतीश कुमार से क्या बात हुई थी I

जीतन राम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार से यही बात हुई थी कि हमारे विधायकों की बात अधिकारी नहीं सुनते हैं I गया में समाधान यात्रा के दौरान हमारे विधायकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बहुत सारा लेटर दिया था जिस पर काम नहीं हुआ I हमारे क्षेत्र में भी काम नहीं हुआ था I हमलोगों ने मिलकर यही कहा था कि हमारा काम जैसा होना चाहिए वैसा नहीं होता है I इसी काम के लिए चारों विधायक के साथ मिले थे I काम की लिस्ट दी गई थी I इस पर नीतीश कुमार ने कहा था कि त्वरित कार्रवाई होगी I

वही, विपक्षी एकता को लेकर 23 जून को आयोजित बैठक को लेकर जेडीयू-आरजेडी की तरफ से अब तक विधिवत जानकारी नहीं देने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हम इसे कुछ नहीं समझते हैं I हम चाहते हैं कि विपक्षी एकता मजबूत हो I नीतीश कुमार बैठक में हैं तो समझिए हम भी हैं I एक सवाल पर कि क्या आपको पांच सीट मिलेगी? इस पर मांझी ने कहा कि पांच सीट या चार सीट का कोई मामला नहीं है I हम नीतीश कुमार के साथ हैं I हमको एक सीट नहीं मिलेगी फिर भी नीतीश कुमार के साथ हैं I

संबंधित खबर -