सोने की कीमतों में आई गिरावट, खरीदने का अच्छा मौका, 60 हजार के नीचे दाम
सोना की कीमत में पिछले कुछ समय से गिरावट देखी जा रही है I इस कारण पीली धातु की कीमत 10 ग्राम के लिए 60 हजार रुपये के नीचे आ चुकी है I वही पिछले महीने के दौरान सोने के दाम में लगातार बढ़ोतरी हुई थी और इस कारण सोना 60 हजार रुपये के ऊपर कारोबार कर रहा था I
आपको बता दें चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान गोल्ड ने रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की थी और पिछले महीने में 61,800 रुपये पर जा चुकी थी I हालांकि अब इसके दाम में 2500 प्रति 10 ग्राम तक की गिरावट आ चुकी है I सोने के दाम में गिरावट डॉलर में मजबूती के कारण हुआ है I
रिद्दीसिद्धि बुलियंस (RSBL) के एमडी पृथ्वीराज कोठारी ने कहा कि 13 जून को यूएस फेड की बैठक से पहले सोने की कीमतें 60,000 रुपये के नीचे हैं I ऐसे में फेड बैठक में लिए गए फैसले का असर सोने की कीमत पर दिख सकता है I अटकलें लगाई जा रही हैं कि फेड जून की बैठ में ब्याज दर रोक सकता है I एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोना बुल रन के लिए 60 हजार रुपये का आधार बना हुआ है I एक्सपर्ट के मुताबिक सोना 58,600 रुपये के स्तर से नीचे जा सकता है. हालांकि इसके बाद इसमें तेजी जा सकती है और यह 61,440 रुपये के करीब पहुंच सकता है I इसके ऊपर अगला स्तर 62,500 रुपये और 63,650 रुपये को छू सकता है I