सामाजिक न्याय दिवस के रूप मनाया गया लालू यादव का जन्मदिन, इस दौरान तेजस्वी यादव BJP पर साधा निशाना

 सामाजिक न्याय दिवस के रूप मनाया गया लालू यादव का जन्मदिन, इस दौरान तेजस्वी यादव BJP पर साधा निशाना

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन कल यानी रविवार को धूमधाम से मनाया गया I इस दौरान रात्रि में राबड़ी देवी के मुंह बोले भाई सुनील सिंह के घर पर विशेष आयोजन किया गया था I इसमें लालू परिवार के सभी लोग मौजूद थे I तेजस्वी यादव ने कहा कि सामाजिक न्याय दिवस के रूप में हमलोग लालूजी का जन्मदिन मनाते हैं I हमारी पार्टी शुरू से यह काम करती थी और इस बार इसी रूप में उनका जन्मदिन मनाया गया है I

आपको ता दें इस दौरान तेजस्वी यादव ने BJP पर जमकर हमला बोलते हुए कहा ”ना किसी को सीएम बनना है और ना किसी को पीएम बनना है I विपक्षी एकता का एकमात्र लक्ष्य है 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी लोग मिलकर फिरका परस्त शक्तियों को देश से हटाए I जो लोग देश को बर्बादी की ओर ले जा रहे हैं, संविधान को खत्म कर रहे हैं, लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं, वैसे लोगों को जो देश की इतिहास को बदलना चाह रहे हैं I जो लोग दंगा फसाद करवाते हैं, उनलोगों से हमको लड़ाई लड़ना है उसकी तैयारी चल रही है. किसी की कोई अलग मंशा नहीं हैं I”

तेजस्वी यादव ने आगे कहा अगर आप बीजेपी में चले जाओगे तो राजा हरिश्चंद्र बन जाओगे और नहीं जाओगे तो क्या होता है सबको पता है I हम लोग तो शुरू से लड़े हैं लालूजी भी शुरू से लड़े हैं I लालूजी ने घुटने नहीं टेके और और हम लोग भी घुटने नहीं टेके रहे हैं I तेजस्वी यादव ने कहा कि आजकल तो बीजेपी वॉशिंग मशीन बन गई है, कितना भी बड़ा से बड़ा दागी नेता बीजेपी में चला जाता है तो राजा हरिश्चंद्र बन जाता है, कोई कार्रवाई उस पर नहीं होती है, क्योंकि वह बीजेपी में शामिल हो गया I उन्होंने कहा कि हम लोगों की कोई अपनी मंशा नहीं है I यह एकता देश हित के लिए है यह बिहार हित के लिए हैं इसलिए हम लोगों ने विपक्षी एकता का फैसला लिया है I

संबंधित खबर -