Nitish Cabinet Meeting:नीतीश कैबिनेट की बैठक में 12 एजेंडों पर लगी मुहर, विधायकों का बढ़ा फंड 

 Nitish Cabinet Meeting:नीतीश कैबिनेट की बैठक में 12 एजेंडों पर लगी मुहर, विधायकों का बढ़ा फंड 

बिहार कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को 12 एजेंडों पर मुहर लगी I इसमें सबसे महत्वपूर्ण है कि बिहार के विधायक और विधान पार्षद को मिलने वाले फंड में एक करोड़ की बढ़ोतरी की गई है I सभी विधायक और विधान पार्षद मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत अपने क्षेत्र में सालाना तीन करोड़ की जगह चार करोड़ खर्च कर सकते हैं I पहले से विधायक और विधान पार्षदों की मांग थी कि तीन करोड़ की राशि कम है I आज उनकी मांग को पूरा किया गया है I

इसके अलावा राज्य के स्वास्थ्य विभाग में दरभंगा के (DMCH) दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पर बड़ी राशि खर्च करने की का निर्णय लिया है I दरभंगा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 2100 बेड के साथ अस्पताल भवन के निर्माण की स्वीकृति दी गई है I इसके लिए 2546.41 करोड़ की राशि आज कैबिनेट में पास की गई है I इससे पूर्व डीएमसीएच के लिए 400 बेड की स्वीकृति दी गई थी जिसमें 569 करोड़ पहले पास हो चुके थे I

आपको बता दें कुल मिलाकर 3115 करोड़ की राशि खर्च से 2500 बेड का अस्पताल भवन एवं आवासीय परिसर दरभंगा मेडिकल कॉलेज में बनाने की स्वीकृति हो गई है I इसके लिए दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घोषणा की थी कि हम लोग दरभंगा मेडिकल कॉलेज को पीएमसीएच की तरह सुंदर और आधुनिक बनाने जा रहे हैं I इसके अलावा कैबिनेट में दरभंगा को जलजमाव से मुक्ति के लिए 245 करोड़ की राशि खर्च की स्वीकृति मिली है I

संबंधित खबर -