Bihar Politics: पूर्व जीतन राम मांझी के लिए पेंच फंसा रहे BJP के सहयोगी? आखिर क्यों ? जानें
बिहार में अनुसूचित जाति और जनजाति कल्याण मंत्री संतोष सुमन ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल से अचानक इस्तीफा दे दिया I उनके इस्तीफे से राज्य में एक बार फिर से नए सियासी समीकरण बनने की संभावना जताई जा रही है Iअब लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में BJP गठबंधन का कुनबा और बड़ा होने की संभावना है I हालांकि ये अभी कहना जल्दबाजी है, इसके पीछे कई वजह है I
आपको बता दें संतोष सुमन का इस्तीफा ऐसे वक्त में आया है जब लोकसभा चुनाव में अब एक साल से भी कम का वक्त बचा हुआ है I इतना ही नहीं अब हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने महागठबंधन से अलग होने का एलान भी कर दिया I ऐसे में अब संभावना जताई जा रही है कि पार्टी बीजेपी के साथ गठबंधन करेगी I लेकिन राजनीति के जानकारों की मानें तो बीजेपी के लिए जीतन राम मांझी को आगामी लोकसभा चुनाव में दो सीटों की मांग जरूर रखेंगे I
वही हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा अगर बीजेपी के साथ जाती है तो पार्टी अपने लिए गया और जहानाबाद लोकसभा सीट की मांग रख सकती है I इसके पीछे एक वजह ये बताई जा रही है कि यही जीतन राम मांझी का क्षेत्र रहा है I गठबंधन के लिए पार्टी इन दोनों ही सीटों पर अपना दावा सकती है I लेकिन दूसरी ओर देखें तो बिहार में बीजेपी के साथ उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान की पार्टी का गठबंधन भी तय माना जा रहा है I अगर जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान भी बीजेपी के साथ जाते हैं तो इस गठबंधन में भी सीटों का पेंच फंसने की पूरी संभावना है I