Muzaffarpur Encounter:पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, कई राउंड चली गोलियां, तीनों बदमाशों को लगी गोली 

 Muzaffarpur Encounter:पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, कई राउंड चली गोलियां, तीनों बदमाशों को लगी गोली 

मुजफ्फरपुर जिले के सिवाईपट्टी थाना इलाके में बुधवार की दोपहर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई I इस दौरान दोनों ओर से कई राउंड गोलियां चलीं I पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीन तीनों बदमाशों को गोली लग गई I इसके बाद पुलिस ने हिरासत में लेकर इलाज के लिए SKMCH भेजा I एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि इनके पास से दो पिस्टल, एक कार्रबाइन, 10 से 12 जिंदा कारतूस, एक लैपटॉप और 9.50 लाख रुपये बरामद किए गए हैं I

इस मामले में एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि कांटी थाना क्षेत्र में पांच जून को एक फाइनेंस बैंक में लूट की घटना हुई थी I जांच के लिए एक एसआईटी बनाई गई थी I टीम अपना काम कर रही थी I इस क्रम में मंगलवार की शाम तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई I तीन लोग फरार हो गए थे I उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम प्रयास कर रही थी I

एसएसपी ने कहा कि आज बुधवार को दिन में करीब 11 बजे के आसपास सूचना मिली कि तीनों बदमाश सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र में हैं I इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की I एसआईटी भी थी I जैसे ही बदमाशों की बोलेरो को रोकने का प्रयास किया गया तो वे गोली चलाने लगे I इसके बाद गाड़ी से उतरकर भागने लगे I बदमाशों ने करीब 10 राउंड फायरिंग की I पुलिस ने भी आत्मरक्षा में गोली चलाई I इसमें तीनों बदमाशों को गोली लगी है I तीनों का इलाज एसकेएमसीएच में चल रहा है I 

संबंधित खबर -