Petrol-Diesel Price: देश की राजधानी समेत कई शहरों में पेट्रोल की कीमत स्थिर, जानें अपने शहर रेट

 Petrol-Diesel Price: देश की राजधानी समेत कई शहरों में पेट्रोल की कीमत स्थिर, जानें अपने शहर रेट

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार कमी हुई है, जिस कारण कच्चा तेल की कीमत 70 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा है I डब्लूटीआई क्रूड ऑयल 0.21% गिरकर 70.47 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है I वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 0.07% घटकर 75.48 डॉलर प्रति बैरल पर है I इस बीच तेल कंपनियों ने देश में नए फ्यूल रेट्स अपडेट कर दिए हैं I कहीं पर पेट्रोल के दाम में कमी हुई है तो कहीं पर डीजल की कीमत में उछाल देखी गई है I

आपको बता दें नोएडा और ग्रेटर नोएडा में पेट्रोल 1 पैसा बढ़ा है और इसकी कीमत 96.77 रुपये प्रति लीटर है I यहां डीजल 1 पैसा बढ़कर 89.94 रुपये प्रति लीटर है I गाजियाबाद में डीजल 13 पैसा बढ़कर 89.75 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 14 पैसा बढ़कर 96.58 रुपये प्रति लीटर है I प्रयागराज में पेट्रोल की कीमत 47 पैसे घटकर 97.17 रुपये प्रति लीटर और डीजल 46 पैसे कम होकर  90.36 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है I

वही, गुरुग्राम में ​डीजल 3 पैसे सस्ता होकर 89.80 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल 96.93 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है I जबकि राजस्थान के जयपुर में पेट्रोल की कीमत 17 पैसे सस्ता होकर 108.08 रुपये प्रति लीटर और डीजल 15 पैसे सस्ता होकर 93.36 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है I बिहार के पटना में पेट्रोल की कीमत 38 पैसे चढ़कर 108.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 35 पैसे बढ़कर 94.86 रुपये प्रति लीटर है I 

संबंधित खबर -