राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में बिजली- पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने खान प्रबंधक से की मुलाकात

 राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के अध्यक्ष के नेतृत्व में बिजली- पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने खान प्रबंधक से की मुलाकात

सीसीएल कोलियरी के ओपन कास्ट खदान के अगल-बगल ग्रामीण क्षेत्र जैसे कि करहरबारी पंचायत की बिजली एवं पानी की समस्याओं को लेकर क्षेत्र के ग्रामीण एकजुट हुए। ग्रामीणों का नेतृत्व कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव सह राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के अध्यक्ष ऋषिकेश मिश्रा कर रहे थे साथ में असंगठित इंटक के अध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य मनोज दास थे एवं भीड़ का संचालन कर रहे थे साथ में सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

ग्रामीणों के समूह को लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव सह रा.को.म.स के गिरिडीह अध्यक्ष ऋषिकेश मिश्रा ओपन कास्ट खदान के खान प्रबंधक श्रवण कुमार से मुलाकात कर उनके समक्ष ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को रखा। इस बाबत ऋषिकेश मिश्रा ने बताया कि खान प्रबंधक से जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर को बनबने अथवा वैकल्पिक ट्रांसफार्मर लगबाने की बात की गई।
मौके पर ऋषिकेश मिश्रा ने सीसीएल विभाग के इंजीनियर एनके सिंह से मोबाइल पर भी बात किया I

उन्होंने कहा कि दो दिनों के अंदर ट्रांसफार्मर लगवाया जाएगा और बिजली की समस्याओं को दूर किया जाएगा ऋषिकेश मिश्रा ने दूरभाष पर झारखंड इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से भी बात किया उनके द्वारा कहा गया कि मेरा स्थानांतरण कर दिया गया है दूसरे एग्जीक्यूटिव इंजीनियर आपकी समस्याओं को हल करेंगे क्यों की ऋषिकेश मिश्रा ने बताया ग्रामीणों को कि आप लोग झारखंड का लाइन भी गांव में लगवाएं एवं उसका उपयोग करें जिससे कि आप लोगों को इस प्रकार की समस्या में नहीं परना पड़ेगा वहीं उपस्थित पंचायत समिति सदस्य मनोज दास ने कहा कि अगर 3 दिनों के अंदर ट्रांसफार्मर की व्यवस्था नहीं की गई तो उग्र आंदोलन करने पर ग्रामीण बाध्य होंगे।

मौके पर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के उपाध्यक्ष रमेश कुमार झा, असंगठित इंटक, ओपन कास्ट के सचिव मोहम्मद सुल्तान समेत दर्जनों ग्रामीण मुकेश कुमार दास, इस्माइल अंसारी, खुदुष अंसारी, ओमीलाल दास, मनान अंसारी, इश्वर दास, शिवा कुमार , मनोज, रघु तूरी, बबलू अंसारी, जितेंद्र, दिनेश कुमार आदि मौजूद थे l

संबंधित खबर -