CM नीतीश कुमार के बड़ा बयान, कहा माझी जब महागठबंधन में थे तो बीजेपी को पहुंचाते थे अन्दर की बात

 CM नीतीश कुमार के बड़ा बयान, कहा माझी जब महागठबंधन में थे तो बीजेपी को पहुंचाते थे अन्दर की बात

जीतन राम मांझी के बेटे संतोष मांझी के इस्तीफे और पार्टी के विलय पर सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पहली प्रतिक्रिया दी I सीएम ने कहा कि जीतन राम मांझी से हमने बोला था कि या तो अपनी पार्टी का जेडीयू में विलय कर दीजिए या महागठबंधन से अलग हो जाइए I मांझी ने विलय के बजाए महागठबंधन से अलग होने का निर्णय ले लिया और उनके बेटे संतोष सुमन ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया I

नीतीश कुमार ने कहा कि 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की बैठक है I अगर मांझी महागठबंधन में रहते तो मीटिंग में जो भी बातें होतीं वह सब जाकर बीजेपी को बता देते इसलिए हमने पहले ही कह दिया था कि विलय करिए पार्टी का जेडीयू में या बाहर हो जाइए I महागठबंधन में मांझी जब थे तो बीजेपी के लोगों से मिल रह थे I हमको पता था कि वह चले जाएंगे, लेकिन आकर हमसे कहते थे कहीं नहीं जायेंगे I आपके साथ रहेंगे I

वही, चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी का बिना नाम लिए नीतीश कुमार ने कहा कि 2020 बिहार विधानसभा चुनाव में हमारे उम्मीदवारों को हरवाने का काम किया गया I बीजेपी ने क्या कराया सबको पता है I हमारे जीतने और हारने वाले उम्मीदवारों ने कहा था कि बीजेपी ने सपोर्ट नहीं किया बल्कि खेल कर दिया I तब भी हम बीजेपी के साथ रहे, लेकिन बाद में एनडीए से अलग हो गए I नीतीश कुमार ने कहा कि 2014 में हमने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया और जीतन राम मांझी को मुख्यमंत्री बनाया था I मेरे बारे में क्या क्या आजकल बोल रहे हैं वह जगजाहिर है I 

संबंधित खबर -