अपनी मौत की झूठी खबर से आहत शारदा सिन्हा ने फेसबुक के जरिये उठाई अपनी बात, लिखा…

 अपनी मौत की झूठी खबर से आहत शारदा सिन्हा ने फेसबुक के जरिये उठाई अपनी बात, लिखा…

पद्मभूषण शारदा सिन्हा की मौत की झूठी खबर को सोशल मीडिया पर वायरल करने को लेकर उनका परिवार आहत है I इस झूठी खबर के खिलाफ उनके बेटे ने सोशल मीडिया पर बयान दिया है I शारदा सिन्हा ने ऐसा करने वालों पर निशाना साधते हुए बिहार सरकार से पूछा है सरकार ऐसी अफवाह फैलाने वालों की पहचान नहीं कर सकती है क्या? अपनी मौत की झूठी खबर से आहत शारदा सिन्हा ने फेसबुक के जरिये अपनी बात उठाई है I

आपको बता दें बीते तीन सालों में तीसरी बार सोशल मीडिया पर शारदा सिन्हा के मौत की झूठी खबर सामने आई है I 2020 में भी ऐसा हुई था I इसके खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करते हुए शारदा सिन्हा ने फेसबुक पर लिखा है -”हर वर्ष मेरे निधन की अफवाह फैलाई जाती है I इससे आतंरिक रूप से आहत हूं I 2020 के बाद से यह तीसरी बार हो रहा है I क्या बिहार सरकार के साइबर क्राइम की शाखा इस तरह की घटना की शिनाख्त नहीं कर सकती है?”

शारदा सिन्हा ने कहा कि वह जिन्दा है I चाहे तो राजेंद्र नगर आवास पर आकर उन्हें देख सकते हैं I उन्होंने कहा कि वैसे तो मरने के बाद चली जाऊंगी नहीं देख पाऊंगी कि लोग मेरे नहीं रहने पर कैसे दुखी होते हैं, तो जिंदा रहते ही लोग अपनी मौत के बाद की स्थिति को दिखा रहे हैं I साल 2020 में कोरोना काल में इंस्पेक्टर शारदा सिंह का निधन हुआ था उस वक्त इस सूचना के साथ फोटो शारदा सिन्हा की शेयर कर दी गई थी I इसके बाद 5 सिंतबर 2022 को भी उनके निधन की झूठी खबर सामने आई थी I

संबंधित खबर -