बिहार में गर्मी का प्रकोप प्रचंड, तीन दिन के अंदर लू लगने से 10 लोगों की मौत, मचा हड़कंप
बिहार के आरा में लू लगने से तिन दिनों के अंदर 10 लोगों की मौत की खबर ने लोगों को परेशान कर दिया है I बिहार में गर्मी का प्रकोप प्रचंड होता जा रहा है I गर्मी के साथ ही बढ़ती हीट वेव ने मुश्किलें और बढ़ा दी हैं I बिहार के कई हिस्सों में तापमान 42 डिग्री पार कर चुका है I इस बीच भारी गर्मी से कई लोग दम भी तोड़ रहे हैं I वही इस साल गर्मी पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है I भोजपुर जिले में गर्मी के प्रकोप से आम लोगो की मुश्किलें काफी बढ़ गई है I ऐसे में हर वर्ग के लोगों में हाहाकार मच गया है I
आपको बता दें बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हीट वेव की चपेट में आ रहे है I भोजपुर के अलग-अलग इलाके में तीन दिनों के अंदर जिले में हीट वेव औरलू लगने से 10 लोगों की मौत हो चुकी है I वहीं सबसे ज्यादा 6 मौत केवल गुरुवार को हुई है I बता दें कि गुरुवार को पिरो थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी शिवपूजन सिंह की 58 वर्षीय पत्नी शांति देवी की मौत हो गई I मृतिका के बेटे अनिल ने बताया कि बुधवार की सुबह 9 बजे घर से अपने मायके चकिया गांव जाने के लिए निकली थीं I आरा-छपरा फोर लेन पर कोईलवर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव एक अज्ञात 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव बरामद हुआ थ I
इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी I स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया I वही आरा के टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर मोहल्ले निवासी मो. शफी आलम अफरीदी का 40 वर्षीय पुत्र मो. रिजवान की गुरुवार की देर शाम अचानक मौत हो गई I इधर, मृतक के पिता मो शफी आलम फरीदी ने बताया कि वह रोज की तरह गुरुवार की सुबह वह काम करने के लिए गया था I शाम में कब वो घर लौटा I इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई I परिजन फौरन उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आए जहां उसकी मौत हो गई I