बिहार में भ्रष्ट कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई के बाद भी सीतामढ़ी में 25 हजार रुपये घूस लेते CO रंगे हाथ गिरफ्तार

 बिहार में भ्रष्ट कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई के बाद भी सीतामढ़ी में 25 हजार रुपये घूस लेते CO रंगे हाथ गिरफ्तार

बिहार में लगातार कार्रवाई के बाद भी भ्रष्ट सरकारी कर्मचारी या अधिकारी घूस लेने से बाज नहीं आ रहा हैं I विजिलेंस की टीम ऐसे कर्मचारी और अधिकारियों पर सख्ती से नजर रख रही है I इसी दौरान आज मंगलवार की सुबह सीतामढ़ी के डुमरा सीओ चंद्रजीत प्रकाश को निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया I एक व्यक्ति से 25 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में यह कार्रवाई की गई है I टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है I

आपको बता दें 25 हजार रुपये रिश्वत की राशि के साथ पकड़ा गया है I बताया जा रहा है कि इस रिश्वतखोर अधिकारी को कैलाशपुरी स्थित आवास से पकड़ा गया है I सीओ की गिरफ्तारी की खबर धीरे-धीरे फैल गई और सोशल मीडिया पर सर्किल ऑफिसर के बारे में तरह-तरह की बातें होने लगीं I निगरानी के अधिकारी गोपाल कृष्ण ने सीओ की गिरफ्तारी की पुष्टि की है I बताया गया कि डुमरा के रामपुर परोरी गांव के गौरीशंकर सिंह की जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया है I उन्होंने डीएम के यहां दो बार वाद दायर कर शिकायत की थी I दोनों बार उनके पक्ष में फैसला हुआ था I

साथ ही डुमरा सीओ को अतिक्रमण खाली कराने का आदेश दिया गया था I दोनों आदेश को सीओ द्वारा नजरअंदाज कर दिया गया था I बताया गया कि डुमरा अंचलाधिकारी चंद्रजीत प्रकाश जिलाधिकारी के आदेशों की अवहेलना करते थे I यानी आवेदक की सीओ एक नहीं सुनते थे I इसके बाद जाकर आवेदक ने निगरानी विभाग से इसकी शिकायत की थी I आज मंगलवार की निगरानी की टीम ने सीओ को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ दबोच लिया I

संबंधित खबर -